बस्ती :कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं. गंभीर मरीज निजी अस्पतालों में जा रहे हैं, मगर वहां भी उन्हें भर्ती नहीं किया जा रहा है. भर्ती न होने पर जिला अस्पताल में मरीज घंटों बाहर पड़े रहते हैं, लेकिन यहां भी उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा. इलाज के अभाव से मरीज दम तोड़ रहे हैं. ताजा मामला बस्ती जिला अस्पताल का है. दरअसल, यहां सोमवार को सही इलाज न होने पर तीमारदारों और डॉक्टरों में झड़प हो गई, जिससे सभी डॉक्टर अस्पताल से भाग खड़े हुए. इस दौरान इलाज न हो पाने से एक मरीज की मौत हो गई.
अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर
बस्ती जिला अस्पताल में आलम ये है कि यहां डॉक्टर और स्टाफ मरीजों को देखने की भी जहमत नहीं उठा रहे हैं. कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच डॉक्टरों की ये लापरवाही मरीजों पर भारी पड़ने लगी है. अब मरीज जान बचाने के लिए जाएं तो जाएं कहां. जिला अस्पताल में आईं तीमारदार खुशबू ने बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनके मरीज की मौत हो गई. मरीज के सीने में दर्द होने पर उसे यहां भर्ती कराया गया था. खुशबू के मुताबिक, डॉक्टर इलाज करने के बजाए करीब आधे घंटे गोरखपुर-लखनऊ रेफर करने की बात कहते रहे. इसकी वजह से इलाज के अभाव में मरीज ने दम तोड़ दिया.