बस्ती: जिले के रुधौली विकास खण्ड के बजहा गोशाला के सफाईकर्मी विजय सेन पटवा और एडीओ पंचायत राजेश पांडेय के बातचीत का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो क्लिप में सफाईकर्मी जानवरों के मरने की बात कह रहा है, जिस पर एडीओ कह रहे हैं कि मर गए हैं तो मुझे क्या बता रहे हो, कुछ व्यवस्था करो, खाने लायक हो तो खा जाओ.
क्या है पूरा मामला
- बजहा गोशाले में तैनात सफाईकर्मी विजयसेन पटवा ने एडीओ को फोन किया था.
- सफाईकर्मी ने गोशाला में दो जानवरों के मर जाने और खुद को चोट लगने की सूचना दी.
- सफाईकर्मी ने फोन पर जैसे ही सूचना दी, वैसे ही एडीओ पंचायत भड़क गए.
- एडीओ ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मरे हुए जानवरों को 'खाने लायक हो तो खा जाओ, की नसीहत दे डाली.
- सफाईकर्मी ने जवाब में श्राद्धपक्ष का हवाला देते हुए खाने में असमर्थता जताई.
- सफाईकर्मी ने उन जानवरों के निस्तारण के लिए कसाई बुलाने की बात कही.
- सफाईकर्मी का कसाई को बुलाने की बात कहना भी साफ संकेत करता है कि इन गोशालाओं में गोवंश के साथ क्या सुलूक हो रहा है.