विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने किया बस्ती महोत्सव का शुभारंभ - basti mahotsav news
जिले में बस्ती महोत्सव का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नाराण दीक्षित ने किया. हृदय नारायण दीक्षित ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर मंच पर सांसद हरीश द्विवेदी समेत कई विधायक मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने किया बस्ती महोत्सव का शुभारंभ
बस्ती: बस्ती महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने महोत्सव का आगाज फीता काटकर किया. विधान सभा अध्यक्ष के फीता काटते ही पूरा पंडाल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पंडाल में लगे स्टालों का निरीक्षण किया गया. साथ ही वहां मौजूद लोगों से उन्होंने जानकारी ली. इस दौरान मंच पर सांसद हरीश द्विवेदी समेत सभी कई विधायक मौजूद रहे. वहीं एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह भी मंच पर मौजूद रहे.