बस्ती:विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षि मंगलवार को बस्ती महोत्सव का शुभारंभ करने बस्ती पहुंचे थे. उन्होंने फीता काटकर बस्ती महोत्सव का आगाज किया. विधानसभा अध्यक्ष के फीता काटते ही पूरा पंडाल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा. शंखनाद, गणेश वंदना और ग्लिटर आर्ट से महोत्सव का भव्य आगाज किया गया. इस दैरान विधानसभा अध्यक्ष ने बस्ती महोत्सव समिति की जमकर तारीफ की.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कई राज्य सरकारों के सीएए कानून न लागू करने के बयान पर कहा कि संसद के दोनों सदनों में सीएए का कानून पास हुआ है. इसलिए किसी भी राज्य का इसको लागू करने से मना करना असंवैधानिक काम है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार देश को एक नए मुकाम पर ले जाने का काम कर रही हैं.