बस्ती: जिले में बिजली विभाग के जेई को एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. टीम घूसखोर आरोपी जेई को लेकर कोतवाली पहुंची और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
बस्ती में बिजली विभाग का जेई घूस लेते गिरफ्तार - बिजली विभाग का जेई घूस लेते गिरफ्तार
बस्ती जिले में एंटी करप्शन यूनिट गोरखपुर की टीम ने पुरानी बस्ती सब स्टेशन के जेई को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. जेई पर विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर 10 हजार रुपये घूस लेने का आरोप है.
बता दें कि शिकाकतकर्ता सुधाकर पाण्डेय ने दुकान के विद्युत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन फार्म भरा था. फार्म पर रिपोर्ट लगाने के लिए जेई अभिषेक ओझा ने 10 हजार की घूस की मांग की, जिस पर सुधाकर पाण्डेय ने एंटी करप्शन विभाग गोरखपुर में शिकायत की.
गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने बस्ती आने का समय निर्धारित किया था. गुरुवार को दिन में पुरानी बस्ती सब स्टेशन परिसर में घूस लेते हुए जेई को ट्रेप करने की योजना बनी. सादी वार्दी में टीम संग पहुंचे सुधाकर पांडेय ने कार्यालय परिसर में जेई को रिश्वत में मांगी गई रकम सौंपी और टीम ने इसी दौरान पकड़ लिया.