बस्ती: जनपद में एंटी करप्शन टीम ने हर्रैया तहसील के एक प्रभारी कानूनगो को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं टीम ने उनके पास से रिश्वत के 10 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. वहीं, कप्तानगंज पुलिस ने प्रभारी कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है.
जानकारी के अनुसार हर्रैया थाना क्षेत्र के खेमराजपुर गांव निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने पैतृक संपत्ति के बंटवारे के लिए मनोज ने तहसीलदार से लेकर जिलाधिकारी तक कई बार प्रार्थना पत्र देकर जमीन की पैमाइश कराने के लिए गुहार लगाया. शिकायतकर्ता मनोज का आरोप है कि अधिकारियों के यहां शिकायत के बाद जो भी प्रार्थना पत्र प्रभारी कानूनगो घनश्याम चौधरी के पास आता था तो वह पैमाइश के एवज में रिश्वत की मांग करता था. रिश्वत न दे पाने पर उसके जमीन की पैमाइश नहीं हो पा रही थी. पीड़ित मनोज ने बताया कि बीते एक साल से पैमाइश कराने के लिए तहसील में चक्कर लगाता रहा. लेकिन उसकी पैमाइश नहीं हुई.