उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनूप जलोटा के भजनों के नाम रही बस्ती महोत्सव की शाम - अदनान सामी

यूपी के बस्ती में राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में चल रहे बस्ती महोत्सव के तीसरे दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे थे. रात 9:00 बजे जब अनूप जलोटा जलोटा ने 'ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन' भजन गाया तो पूरा महोत्सव भक्तिमय हो उठा.

etv bharat
बस्ती महोत्सव में प्रस्तुति देते अनूप जलोटा.

By

Published : Jan 31, 2020, 5:57 AM IST

बस्ती:राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में चल रहे बस्ती महोत्सव की तीसरी शाम भजन सम्राट अनूप जलोटा के नाम रही. इस दौरान अनूप जलोटा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में देश में नागरिकता संशोधन कानून और निर्भया केस पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी.

उन्होंने कहा कि निर्भया केस में कानून अपने आप में कमजोर दिखा रहा है. अब तक दोषियों को चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए थी. वहीं नागरिकता संशोधन कानून पर उन्होंने कहा कि हमें मालूम होना चाहिए कि हमारे देश में कौन रह रहा है.

बस्ती महोत्सव में प्रस्तुति देते अनूप जलोटा.

निर्भया केस को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत लंबा समय लग गया. अब अगर इस किस्म की कोई दर्दनाक घटना होती है तो इतना समय नहीं लगना चाहिए. सरकार और कोर्ट को इन मामलों पर और ज्यादा सख्त होना पड़ेगा. गायक अनूप जलोटा ने कहा कि मैं समझता हूं कि निर्भया के दोषियों को तुरंत ही फांसी दे देनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता के सामने बीच चौराहे पर फांसी देनी चाहिए.

वहीं नागरिकता संशोधन कानून पर उन्होंने कहा कि यह बहुत आवश्यक है क्योंकि तमाम घुसपैठिए हमारे देश में हैं. यह घुसपैठिए देश के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं. देश को पता होना चाहिए कि यहां कौन रह रहा है. उन्होंने कहा कि यह कानून किसी की नागरिकता नहीं लेता है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को कुछ लोग डराकर भड़का रहे हैं. यह देश तो सबका सम्मान करता है.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद घटना पर एडीजी लॉ एंड आर्डर का बयान, जल्द ही निकाला जाएगा बच्चों को सुरक्षित

अनूप जलोटा ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तानी मूल के अदनान सामी को भारत की नागरिकता देकर और पद्मश्री से सम्मानित करके बता दिया कि यहां सभी का सम्मान किया जाता है. उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार राम मंदिर बन जाने दीजिए सब और अच्छा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details