बस्ती:राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में चल रहे बस्ती महोत्सव की तीसरी शाम भजन सम्राट अनूप जलोटा के नाम रही. इस दौरान अनूप जलोटा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में देश में नागरिकता संशोधन कानून और निर्भया केस पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी.
उन्होंने कहा कि निर्भया केस में कानून अपने आप में कमजोर दिखा रहा है. अब तक दोषियों को चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए थी. वहीं नागरिकता संशोधन कानून पर उन्होंने कहा कि हमें मालूम होना चाहिए कि हमारे देश में कौन रह रहा है.
निर्भया केस को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत लंबा समय लग गया. अब अगर इस किस्म की कोई दर्दनाक घटना होती है तो इतना समय नहीं लगना चाहिए. सरकार और कोर्ट को इन मामलों पर और ज्यादा सख्त होना पड़ेगा. गायक अनूप जलोटा ने कहा कि मैं समझता हूं कि निर्भया के दोषियों को तुरंत ही फांसी दे देनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता के सामने बीच चौराहे पर फांसी देनी चाहिए.