उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: हर दिन हजारों लोगों का पेट भर रही अन्नपूर्णा रसोई - अन्नपूर्णा रसोई

यूपी के बस्ती में अन्नपूर्णा रसोई हर दिन हजारों लोगों का पेट भर रही है. इस किचन से रोजाना करीब दो हजार जरूरतमंदों के लिए खाने के पैकेट का वितरण किया जा रहा है.

जरूरतमंदों का मदद कर रही अन्नपूर्णा किचन
जरूरतमंदों का मदद कर रही अन्नपूर्णा किचन

By

Published : May 21, 2020, 12:48 PM IST

बस्ती:जिले मेंलॉकडाउन की वजह से गरीबों के सामने भोजन का सबसे बड़ा संकट है. संकट के इस समय में अन्नपूर्णा रसोई जरूरतमंदों की मदद कर रही है. हर दिन किचन से हजारों की संख्या में जरूरतमंंदों को खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

अन्नपूर्णा रसोई लॉकडाउन होने की घोषणा के पहले से ही जारी है. इसको लगभग एक साल हो गए हैं. पुरानी बस्ती के करुआ बाबा मंदिर के पास लगभग 300 लोगों को रोज भोजन कराया जाता था. वहीं कोरोना के समय बैठाकर खिलाना सुरक्षित नहीं था, इसलिए जरूरतमंदों तक खाने का पैकेट पहुंचाना शुरू कर दिया.

साथ ही कुछ मुख्य जगहों पर जैसे बड़े वन, रोडवेज, स्टेशन पर स्टाल लगाकर भोजन और पानी वितरित किया जा रहा है. इस किचन से रोजाना जरूरतमंदों के लिए करीब दो हजार खाने के पैकेट का वितरण किया जा रहा है. साथ ही तमाम परिवारों को राशन के पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details