उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: नाराज जनता ने तोड़ दी रोड पर लगी शिलापट, मुकदमा दर्ज

यूपी के बस्ती में सड़क मार्ग की बदहाली को लेकर कस्बा वासियों का आक्रोश सामने आया है. नाराज जनता ने नेताओं के द्वारा लगाई गई शिलापट तोड़ दी. इस मामले में परशुरामपुर थाने में विरोध करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

नाराज जनता ने तोड़ दी रोड़ पर लगी शिलापट

By

Published : Sep 23, 2019, 12:56 PM IST

बस्ती: जिले के परशुरामपुर विकास क्षेत्र के चौरी बाजार में सिकन्दरपुर मसकनवा सड़क मार्ग की बदहाली को लेकर कस्बा वासियों का आक्रोश सामने आया है. शिलान्यास के बाद प्रतिनिधि सड़क का निर्माण कार्य कराना भूल गए थे. इसके बाद नाराज जनता ने उन नेताओं के द्वारा लगाई गई शिलापट तोड़ दी. इस मामले में परशुरामपुर थाने में विरोध करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

नाराज जनता ने तोड़ दी रोड़ पर लगी शिलापट.

इसे भी पढ़ें-आज फिर IIM लखनऊ में प्रबंधन के गुर सीखेंगे योगी सरकार के मंत्री

नाराज जनता ने तोड़ दी रोड पर लगी शिलापट

  • सिकन्दरपुर-मसकनवा सड़क मार्ग की बदहाली को लेकर कस्बा वासियों का आक्रोश सामने आया है.
  • सात माह पहले निर्माण के लिए स्थानीय बीजेपी विधायक अजय सिंह और सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा शिलान्यास किया गया था.
  • शिलापट को सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने तोड़ कर फेंक दिया.
  • शिलापट के पास एकत्रित होकर छात्र नेता की अगुवायी में गड्ढे में तब्दील सड़क को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया.

लोगों का कहना है
जनप्रतिनिधियों ने उनके साथ धोखा किया है. बीते जनवरी माह में स्थानीय बिधायक अजय सिंह और सांसद हरीश द्विवेदी ने चुनाव से पहले सड़क और नाली निर्माण के लिए शिलान्यास किया था, लेकिन अब तक कस्बे में न सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ और न ही नाली का. चौरी बाजार इस क्षेत्र का एक बड़ा बाजार है, सड़क टूटी होने के कारण यहां की स्थिति बद से भी बदतर बनी है. चौरी बाजार में पहुंचने पर पता ही नहीं चलेगा कि सड़क कहां है. बरसात के दिनों में पूरी सड़क पर जलजमाव रहता है. आए दिन रास्ते से गुजरने वाले वाहन गड्ढे में फंस जाते हैं. उन्हें निकालने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. 6 महीने से सड़क का काम शुरू न होने से लोग आक्रोशित हैं और नेताओं को उनका वादा याद दिलाने के लिए निर्माण से पहले लगाई गई शिलापट्ट पर गुस्सा उतार दिया.

सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया
सड़क का काम जल्द शुरू होगा. विभाग की तरफ से लेट हुआ है. सरकारी काम है और थोड़ा बहुत प्रक्रिया में समय लगता है. इसलिये जनता को सब्र करना चाहिए. सड़क का निर्माण निश्चित ही होगा.

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने कहा
निर्माण का काम शुरू होने वाला है. सड़क विधायक निधि से बननी है. इसलिए कुछ प्रक्रिया है, जिसको पूरा होने में समय लग गया, लेकिन जल्द ही लोगों की शिकायत दूर होगी और सड़क का काम शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details