उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती के शिवपूजन ने जुगाड़ से बनाई 'देसी फरारी', आनंद महिंद्रा बोले- मैं इस योद्धा से मिलना चाहता हूं

उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती के रहने वाले शिवपूजन ने अपने हुनर से एक ऐसी कार बना डाली, जिसे देखने पर कोई हैरत जताएगा. वहीं महिन्द्रा ग्रुप के सीईओ आनंद महिंद्रा को यह कार इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस 'देसी फरारी कार' को बनाने वाले कारीगर शिवपूजन से मिलने की इच्छा जताई है.

शिवपूजन.
शिवपूजन.

By

Published : May 4, 2022, 12:58 PM IST

Updated : May 4, 2022, 3:29 PM IST

बस्ती:कहते हैं हुनर किसी परिचय का मोहताज नहीं होता और इसी हुनर का नाम है शिवपूजन. शिवपूजन इस समय सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. शिवपूजन की जुगाड़ वाली कार की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है. जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रौताइनपुर ग्राम निवासी शिवपूजन के जुगाड़ू कार का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी देते कारीगर शिवपूजन.

देसी तकनीक पर बनी यह कार महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को भा गई है. ट्विटर हैंडिल पर इसे शेयर करते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बस्ती के इस देसी इंजीनियर से मिलने की इच्छा जताई है. इसको लेकर शिवपूजन का परिवार ही नहीं पूरा गांव शिवपूजन के कलाकौशल पर इतरा रहा है. बचपन से ही नवाचार की रुचि रखने वाले शिवपूजन धनाभाव में इंजीनियर बनने का सपना पूरा नहीं कर पाए. इसने पहले रंगाई पुताई का काम सीखा और इसी से गुजारा करने लगा. शौक बढ़ा तो पेंटिंग भी करनी शुरू कर दी.

दीवारों पर चित्रकारी के काम को सराहा जा रहा था, लेकिन इसमें कमाई न होता देख 5 वर्ष पूर्व उन्होंने वेल्डिंग का काम सीखा और गेट, ग्रिल आदि बनाने लगे. यहीं उसके मन में जुगाड़ कार बनाने का ख्याल आया. इस पर आने वाले खर्च को वहन करने की बारी आई तो उसके भाइयों ने साथ दिया और 1 लाख रुपये का इंतजाम हो गया. तीन महीने की कड़ी मेहनत से जुगाड़ की कार बनकर तैयार हुई. यह पहली बार सड़क पर दौड़ी तो सबने वाह-वाह कर खूब तारीफ की. हौसला बढ़ा तो कार को और बेहतर मॉडल देने में जुट गया. इसके निर्माण पर सवा लाख रुपये खर्च हुए हैं.

शिवपूजन ने यह जुगाड़ू कार बाइक पर दूध ढोने में हो रही दिक्कत को देखते हुए किया था. दरअसल, शिवपूजन की बस्ती के मालवीय रोड पर डेयरी है. प्रतिदिन वो गांव से अपनी जुगाड़ू कार में दूध के कनस्तर लेकर शहर जाते हैं. एक दिन किसी ने देखा तो वीडियो बनाकर ट्विटर पर शेयर कर दिया.

आनंद महिंद्रा ने जताई मिलने की इच्छा
वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया. घूमते फिरते यह वीडियो आनंद महिंद्रा की नजर में आ गया. इसे देखकर वो काफी प्रभावित हुए. वीडियो को रीट्वीट करते हुए इस देसी 'फेरारी' कार को बनाने वाले शिवपूजन से मिलने की इच्छा जताई तो इसे लाइक और शेयर करने की होड़ लग गई. शिवपूजन बताते हैं कि उनकी कार 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सड़क पर दौड़ती है. वे पॉवर ब्रेक ऑपरेटेड अपनी इस कार से डेरी तक डेढ़ कुंतल से अधिक दूध प्रतिदिन लेकर जाते हैं. गाड़ी में लगी चार बैटरी से मिलने वाला 48 वोल्ट करंट 1 किलो वाट पावर जनरेट करता है.

इससे बिना किसी रूकावट एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की दूरी तय करती है. शिवपूजन कहते हैं कि उन्हें नहीं पता कि यह वीडियो किसने डाला, फिलहाल जिसने भी ऐसा किया उसने उनकी मेहनत को समाज के सामने लाकर बड़ा उपकार किया है.

राह चलते तारीफ करने पर कई लोगों के साथ हमने फोटो खिंचवाई थी लेकिन अब इतनी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी के चेयरमैन से तारीफ मिलने के बाद उनके हौसले काफी बुलंद है. वह भी आनंद महिंद्रा ने मिलने को लेकर काफी उत्सुक हैं.

इसे भी पढे़ं-बिहार के दिवाकर का आइडिया, सड़क पर उतार दी हेलीकॉप्टर कार

Last Updated : May 4, 2022, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details