बस्ती: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अमर शहीद सत्यवान सिंह क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि पैरालंपिक में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया. बस्ती में विकास की कई परियोजनाएं चल रही हैं.
इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में कई परिवर्तन आए. पहले आए दिन दंगे होते थे और कर्फ्यू लगता था. आज पुलिस को देखकर बाहुबली डरते हैं. यूपी में अब कानून-व्यवस्था का राज है. यूपी में कहीं माफिया दिखायी नहीं देते हैं. योगी जी और पीएम मोदी ने बहुत कुछ किया है और अभी बहुत कुछ करना बाकी है. यूपी में बीजेपी सरकार बनाने के लिए धन्यवाद. यूपी में आज विकास ही विकास है.
सांसद खेल महाकुंभ तीसरा मौका था, जब अमित शाह बस्ती पहुंचे. इससे पहले जुलाई 2016 में गोरक्ष क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि वो आए थे. वो कार्यक्रम शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में हुआ था. इसके बाद प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान 2017 में अमित शाह महादेवा विधानसभा क्षेत्र के कलवारी में झिनकू लाल त्रिवेणी राम इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.