उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों को मिल रहे सरकारी नमक पर उठे सवाल, नमक में बालू और मौरंग मिले होने का आरोप - बस्ती की खबरें

नमक के पैकेट में मौरंग और बालू मिलने की शिकायत के बाद कुछ लोगों ने रियलिटी चेक किया. नरहरिया, चिकवा टोला मोहल्ले में कई घरों से सरकारी नमक का पैकेट लेकर उसे बर्तन में रखकर पानी डालकर घोला गया.

गरीबों को मिल रहे सरकारी नमक पर उठे सवाल, नमक में बालू और मौरंग मिले होने का आरोप
गरीबों को मिल रहे सरकारी नमक पर उठे सवाल, नमक में बालू और मौरंग मिले होने का आरोप

By

Published : Dec 24, 2021, 8:19 PM IST

बस्ती :गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने की सरकारी योजना के तहत कोटे की दुकानों से दिए जा रहे नमक में बालू और मौरंग मिले होने की बात सामने आ रही है. इसकी कई उपभोक्ताओं ने शिकायत भी की है.

नमक के पैकेट में मौरंग और बालू मिलने की शिकायत के बाद कुछ लोगों ने रियलिटी चेक किया. नरहरिया, चिकवा टोला मोहल्ले में कई घरों से सरकारी नमक का पैकेट लेकर उसे बर्तन में रखकर पानी डालकर घोला गया. घुलने के बाद उसे छाना गया तो उसमें मौरंग और बालू के कण मिले.

गरीबों को मिल रहे सरकारी नमक पर उठे सवाल, नमक में बालू और मौरंग मिले होने का आरोप

यह भी पढ़ें :कोटेदार की दबंगई से ग्रामीण परेशान, न्याय के लिए SDM के वाहन पर चस्पाया ज्ञापन

इस नमक की आपूर्ति नेफेड भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ नाम की संस्था भारत सरकार को कर रही है. नमक के पैकेट पर खाद्य सुरक्षा गारंटी की मुहर लगी है. यह केवल सरकारी आपूर्ति के लिए है. यह नमक गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने की योजना के तहत बांटा जा रहा है.

इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह से ने बताया कि मामला गंभीर है. मामले की जांच करवाई जाएगी. आरोप सही साबित हुए तो आपूर्ति रुकवा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details