बस्तीः यूपी के 15 जिलों की सीमाएं सील किए जाने की खबरें वायरल होने के बाद बस्ती शहर सहित ग्रामीण इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले को सील नहीं किया गया है. जिन मोहल्लों में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उन्हें पहले ही हॉटस्पॉट घोषित किया है. केवल वही मोहल्ले सील किए जा रहे हैं.
बस्ती: शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सभी कोरोना हॉट स्पॉट्स को किया सील
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सभी कोरोना हॉट स्पॉट्स को सील कर दिया गया है. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले को सील नहीं किया गया है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. अपने घर में रहकर प्रशासन का सहयोग करें.
बस्ती जिले में मिल्लतनगर, तुरकहिया और गिदही में पहले से कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उन्होने बताया कि इन क्षेत्रों में जाने से खुद ही लोगों को बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि बचाव ही सुरक्षा है. यह ऐसी जंग है, जिसे घरों में रहकर ही जीता जा सकता है. उन्होंने कहा कि जनपदवासियों को घबराने के जरूरत नहीं है. सबसे महत्वपूर्ण है कि नागरिक खुद अपनी जिम्मेदारी समझें और वैश्वक महामारी से निपटने में सहयोग दें. डीएम ने कहा कि हॉटस्पॉट्स को छोड़कर जनपद के अन्य भागों में लॉकडाउन पहले की तरह बना रहेगा. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-UP के 15 जिलों के 100 कोरोना हॉट स्पॉट आज रात से होंगे सील