उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: चार दिन ट्रेन में पड़ी रही लाश, अखिलेश यादव ने की परिवार की मदद - ट्रेन में 4 दिन तक सफर करती रही लाश

झांसी से बस्ती आ रही ट्रेन में कुछ दिन पहले एक श्रमिक की मौत हो गई थी. इस सफर के दौरान चार दिन तक लाश ट्रेन में ही रही थी. इस बात की जानकारी जब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हुई तो उन्होंने मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद भेजी है.

मृतक के परिवार से मिले समाजवादी कार्यकर्ती.
मृतक के परिवार से मिले सपा कार्यकर्ता

By

Published : Jun 5, 2020, 3:38 PM IST

बस्ती: कोरोना संकट काल में श्रमिकों को अनेक विपत्तियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले बस्ती के श्रमिक मोहनलाल शर्मा की ट्रेन में ही मौत हो गई थी और इस सफर के दौरान चार दिन तक लाश ट्रेन में ही रही थी.

इस मामले की जानकारी जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हुई तो उन्होंने मोहनलाल शर्मा की पत्नी पूजा को एक लाख रूपये का आर्थिक सहयोग दिया है. अब पूजा पर ही 3 लड़कों और बेटी के भरण पोषण की जिम्मेदारी है.

मृतक के परिवार से मिले सपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गौर ब्लॉक के हलुआ निवासी मोहनलाल शर्मा के परिजनों से मुलाकात की. सपा जिलाध्यक्ष ने शोकाकुल परिवार का ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि जितना संभव होगा परिवार का सहयोग किया जायेगा. पूर्व विधायक राम प्रसाद चौधरी ने मृतक क् अंतिम संस्कार के लिये आर्थिक सहयोग दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details