बस्ती:जिले में किसानों के हितों को देखते हुए प्रशासन व कृषि विभाग की टीम द्वारा सभी बाजारों में स्थित बीज भंडारों पर छापेमारी की गई. इस दौरान बीज की गुणवत्ता की परख के लिए सैंपल लिए गए. बताते चलें कि धान की बुवाई का सीजन आते ही बाजार में नकली बीज बेचे जाने की संभावना अधिक रहती है.
दरअसल, डीएम के निर्देश पर जिले की चारों तहसीलों में उपजिलाधिकारी व कृषि विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है. गुरुवार को उपजिलाधिकारी और जिला कृषि अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरैया, छावनी, बभनान, कप्तानगंज सहित दर्जनों बाजारों में बीज की दुकानों पर छापेमारी की. सभी बीज की दुकानों से तमाम कंपनियों के बीज का सैंपल भी लिया गया और अप्रमाणित बीज बेचने को लेकर दुकानदारों को प्रशासन की तरफ से कड़ा निर्देश दिया गया. छापेमारी के दौरान कई दुकानदार अधिकारियों के आने की भनक पाकर पहले की दुकान बंद करके भाग गए.