बस्ती: जनपद की पुलिस का अजब-गजब कारनामा सामने आया है. आरोप है कि यहां पुलिस की गाड़ी में एक सफारी गाड़ी से मामूली टक्कर हो गई. जिसके बाद पुलिस वालों ने सफारी मालिक को फंसाने के लिए खुद ही जीप को लात मारकर तोड़ना शुरू कर दिया. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि हर्रैया पुलिस ने सफाई देते हुए इसे गाड़ी ठीक करना बताया है. पुलिस के मुताबिक यह टक्कर बदमाशों का पीछा करने के दौरान हुई थी. इस घटना के बाद बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए.
हर्रैया पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एटीएम हैकर और एटीएम कार्ड चोर एक गाड़ी पर सवार होकर जा रहे हैं. इस सूचना पर हर्रैया, कप्तानगंज, पैकोलिया, गौर, परसुरामपुर के साथ-साथ एसओजी ने घेराबंदी शुरू की. इसी दौरान हर्रैया क्षेत्र में पूरे अवधी गांव के पास पैकोलिया थाने की एक गाड़ी की दूसरी गाड़ी से भिड़ंत हो गई. टक्कर मामूली थी और दोनों गाड़ियों की बॉडी में हल्की क्षतिग्रस्त हो गई थी. पुलिस की गाड़ी का मडगार्ड टेढ़ा हो गया. घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई.
आरोप है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी अपनी विभागीय गाड़ी को लात मारकर तोड़ने की कोशिश करने लगा. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के साथ लिखा गया कि पुलिस दूसरी गाड़ी वाले को फंसाने के लिए अपनी गाड़ी तोड़ रही है. वहीं वायरल वीडियो में पुलिस की गाड़ी पर लात मारते हुए पुलिसकर्मी साफ देखा जा सकता है.