उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: भ्रष्टाचार की बन रही इमारत, जिला पंचायत के काम में घटिया सामग्री का प्रयोग, काम रुका

जिला पंचायत विभाग की तरफ से एक बजट पास हुआ है. इसमें करोड़ों की लागत से लोहिया कॉम्प्लेक्स मार्केट के ऊपर दुकान बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है. लेकिन, कमीशन के चक्कर में ठेकेदार ने भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया. जानकारी पर एएमए ने इमारत का काम रुकवा दिया है.

etv bharat
घटिया सामग्री की इमारत

By

Published : Jul 20, 2022, 12:25 PM IST

बस्ती:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जनपद में बेमानी साबित हो रही है. जिला पंचायत के अधिकारियों की चुप्पी से भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है. समय रहते यदि इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में यह लापरवाही आम लोगों के जीवन के लिए खतरा न बन जाएगी.

दरअसल, जिला पंचायत विभाग की तरफ से एक बजट पास हुआ है. इसमें करोड़ों की लागत से लोहिया कॉम्प्लेक्स मार्केट के ऊपर दुकान बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है. सारे कागजी कोरम पूरे हुए, टेंडर निकाला गया और ठेकेदार को कार्य मिल गया. लेकिन, कमीशन के चक्कर में ठेकेदार ने भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया और अधिकारियों ने पैसों की खनक के आगे अपनी आंखें बंद कर लीं.

इमारत का रुका काम, अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा ने दी जानकारी

जिस भवन का निर्माण कार्य अभी चल ही रहा है, उसकी दीवार और नींव अभी से दरकने लगी है. घटिया सामग्री के प्रयोग से इमारत खड़ी की जा रही थी. ईंटें ऐसी कि एक टक्कर में दो टुकड़े हो जाएं. साथ ही सीमेंट की गुणवत्ता भी घटिया क्वालिटी की थी. यह सब कुछ जिले के बड़े अफसर व बाबू की नाक के नीचे हो रहा था.

ईटीवी भारत ने इस भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई. मौके पर जाकर किए जा रहे भ्रष्टाचार की पोल खोली, तब जाकर अधिकारी कार्रवाई करने में जुटे. जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने मौके पर जाकर सबसे पहले निरीक्षण किया. घटिया सामान को देखकर ठेकेदार को जमकर डांट लगाई.

इसे भी पढ़े-घटिया सामग्री से हो रहा सड़क निर्माण, ग्रामीणों ने रुकवाया

अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा ने तत्काल इमारत का काम रुकवाया. साथ ही निर्देश दिए कि जब तक सामग्री सही नहीं कर लेते, तब तक इमारत का कार्य नहीं होगा. फिलहाल एएमए जिला पंचायत ने जेई को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निरंतर कार्यों की निगरानी करते हुए निर्माण करवाएं. इसके अलावा संबंधित फर्म के ठेकेदार को नोटिस भी जारी कर दी गई है.

ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि दोबारा निर्माण कार्य में लापरवाही हुई तो फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि यह सबकुछ प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा था, विकास भवन, डीएम दफ्तर और जिला पंचायत ऑफिस के सामने ठेकेदार बेधड़क गुणवत्ताविहीन और बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग कर दुकानों का निर्माण करवा रहे थे. समय रहते यदि इस बात को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जाती तो शायद इस भ्रष्टाचार की इमारत के नीचे कोई बड़ा हादसा हो जाता और जिम्मेदार सिर्फ लकीर पीटकर एक-दूसरे पर इस काम का ठीकरा फोड़ लेते.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details