बस्ती:कोरोना वायरस महामारी के दौर में जारी गाइडलाइन और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर जिले में अब तक 4638 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि इन लोगों से जुर्माने के तौर पर 6 लाख 70 हजार रुपये वसूल किए गए हैं. इतना ही नहीं धारा 188 के तहत 449 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें 1074 अभियुक्त हैं. इसमें 968 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान से लेकर अब तक लगातार कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की अवधि में उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 नियमावली 2020 की धारा 15 (03, 04 और 05) का उल्लंघन करने पर अब तक 4638 लोगों पर जुर्माना लगाकर 6 लाख 70 हजार रुपये वसूल किए गए हैं. उन्होने बताया कि इसके साथ ही भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत 449 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें 1074 अभियुक्त हैं. इसके सापेक्ष 968 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.