उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आचार्य रामचंद्र शुक्ल की जयंती: एक किताब को मोहताज है 'हिन्दी के सिरमौर' के नाम का पुस्तकालय - आचार्य रामचंद्र शुक्ल 135वीं जयंती

अपनी रचनाओं के बल पर दुनिया में हिंदी साहित्य का डंका बजाने वाले आचार्य राम चंद्र शुक्ल का गांव उपेक्षा का शिकार होता दिख रहा है. उनकी स्मृतियों को संजोने और आधुनिक पीढ़ी को उनकी उपलब्धियों से रूबरू कराने के लिए निर्मित पुस्तकालय में रखी किताबों को दीमक चाट रहे हैं.

रामचंद्र शुक्ल के नाम के पुस्तकालय में नहीं है एक भी किताब.

By

Published : Oct 4, 2019, 11:40 PM IST

बस्ती: हिंदी भाषा के सिरमौर बस्ती के लाल आचार्य रामचन्द्र शुक्ल खुद अपनी ही जन्मभूमि पर उपेक्षित दिख रहे हैं. अगर हिंदी दिवस न हो तो शहर में लगी उनकी मूर्ति पर शायद एक फूल भी न चढ़े. जन्मस्थान अगौना में आचार्य रामचंद्र शुक्ल के नाम पर लाइब्रेरी तो बना दी गई, लेकिन आलम ये है कि लाइब्रेरी एक किताब के लिए तरस रही है.

देखें वीडियो.

इसे भी पढ़ें- स्कूल से घर जा रही पहली क्लास की मासूम को पिकअप ने कुचला, मौत

यहां जन्में थे हिंदी भाषा के सिरमौर
दरअसल आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने हिंदी को उस दौर में पुष्पित और पल्लवित किया था, जब देश में विदेशी भाषा का प्रभाव था. आचार्य रामचंद्र शुक्ल को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पढ़ा जाता है. उनका जन्म बस्ती जनपद के बहादुरपुर ब्लाक के अगौना गांव में 4 अक्टूबर वर्ष 1884 में शरद पूर्णिमा की तिथि को हुआ था. उनके पिता चंद्रबली शुक्ल सरकारी कर्मचारी थे.

इसे भी पढ़ें-1921 में गांधी जी ने हथियागढ़ में की थी जनसभा

पुस्तकालय में नहीं है पुस्तकें
गांव में आचार्य शुक्ल के नाम पर धर्मशाला, पुस्तकालय, वाचनालय, शोध भवन की स्थापना उसी जगह हुई है, जहां उनका पैतृक आवास था. लेकिन सब कुछ पूरी तरह उपेक्षित है. आलम यह है कि उनके नाम पर स्थापित पुस्तकालय में पुस्तकें ही नहीं है. आज भी पुस्तकालय के कमरे धूल से पटे हुए हैं. वहीं गांव की एक महिला तस्लीम ने बताया कि यहां हमेशा ताला ही लगा रहता है. धर्मशाला भवन के दो कमरों में कबाड़ भरा हैं, इतना ही नहीं आलम ये है कि यहां बिजली की आपूर्ति भी नहीं होती है.

इसे भी पढ़ें-अब ग्रामीण किसी भी दुकान से ले सकेंगे राशन, जानिए कैसे

नहीं होता है किसी कार्यक्रम का आयोजन
पूर्व प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण प्रसाद मिश्र का कहना है कि सरकार की तरफ से यहां न कभी किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और न ही किसी प्रकार की सरकारी मदद की जाती है. वह कहते हैं कि तत्कालीन मंडलायुक्त ने गांव में आचार्य शुक्ल के नाम पर पुस्तकालय, वाचनालय का शिलान्यास किया था. तत्कालीन जिलाधिकारी देवेंद्र त्रिपाठी ने भवन का उद्घाटन किया था, लेकिन साहित्य अध्ययन में कोई प्रगति नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सांसद से लेकर किसी विधायक ने कभी कोई मदद नहीं की.

इसे भी पढ़ें-सीएमएस का आदेश, अब डॉक्टरों के पास सिर्फ मरीज को ही जाने की इजाजत

साहित्यकार राजेन्द्र नाथ तिवारी ने जताया खेद
साहित्यकार राजेन्द्र नाथ तिवारी ने खेद जताते हुए कहा कि आचार्य रामचंद्र शुक्ल की उपेक्षा बस्ती के साथ-साथ पूरे देश के लिए दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि इसकी दुर्दशा के सबसे बड़े कारक हिंदी के नाम पर लाखों रुपये लेने वाले लोग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details