उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा: विधायक अजय सिंह - ओमप्रकाश राजभर

यूपी के बस्ती जिले में बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कानपुर पुलिस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवालों पर जवाब दिया है. अजय सिंह ने कहा कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को बख्शा नहीं जाएगा. हत्याकांड में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएंगी.

विधायक अजय सिंह.
विधायक अजय सिंह.

By

Published : Jul 8, 2020, 6:26 PM IST

बस्ती:कानपुर पुलिस हत्याकांड के बाद योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई. प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर पलटवार करते बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को बख्शा नहीं जाएगा. विकास दुबे और उसके साथियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जो अपराधियों के लिए नजीर बनेगी.

जानकारी देते विधायक अजय सिंह.

कानपुर पुलिस हत्याकांड में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इसे मुद्दा बनाकर विपक्षी पार्टियां प्रदेश की योगी सरकार को घेरने में जुटी हैं. सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार पर हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया था, जिसका जवाब देते हुए हरैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि कानपुर की घटना में किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा. पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.

विपक्षियों पर निशाना साधते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि जबसे योगी सरकार सत्ता में आई है. तब से प्रदेश में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में किसी अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जाता, आरोपी चाहे कोई हो. सभी पर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं कुछ दिन पहले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे द्वारा पीटे गए दारोगा के मामले पर भी विधायक अजय सिंह ने बयान दिया. विधायक ने कहा कि अगर दारोगा को पीटा गया था, तो दारोगा को निश्चित तौर पर इसे बताना चाहिए था. इस दौरान विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया होता तो इतनी बड़ी घटना न होती.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: तालाब में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details