उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ साल से बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था पिता, गिरफ्तार - बस्ती खबर

बस्ती जिले से एक पिता की घिनौनी करतूत सामने आयी है. बेटी ने पिता पर रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. बेटी की शिकायत के बाद पुलिस, आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर ली है.

FIR दर्ज
FIR दर्ज

By

Published : Jun 17, 2021, 10:56 PM IST

बस्ती :जिले में एक पिता ने बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को ही कलंकित कर दिया है. बेटी ने पिता पर जबरन रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पहले तो पुलिस असमंजस में थी, मगर बेटी की शिकायत में सच्चाई देख पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप के अनुसार, बेटी ने पिता से बचने का काफी प्रयास किया, मगर हवस की आग में अंधा पिता भक्षक बन गया था.

दरअसल, बस्ती के हर्रैया थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आरोपों के मुताबिक, पिता ने अपनी ही 15 साल की पुत्री को हवस का शिकार बना डाला. जब पत्नी ने विरोध किया तो मारपीट कर उसे ही घर से निकाल दिया. पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने का आरोप लगाते हुए अपने पति के खिलाफ पत्नी ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें-परमहंस दास का बड़ा आरोप: कांग्रेस व आप ने दिया 100 करोड़ का ऑफर, कहा- राम मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ बोलो

पुलिस को दी गई तहरीर में पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री के साथ करीब डेढ़ वर्ष पूर्व से ही उसका पिता दुष्कर्म कर रहा है. जब इस बात का विरोध करते हुए उसने शिकायत दर्ज करायी तो वह दिल्ली भाग गया. फिर से वापस आने के बाद 16 जून को उसने पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. विरोध जताने पर उसने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. मामले में तहरीर के आधार पर हर्रैया पुलिस ने आरोपी पिता के विरूद्ध 323, 376(2)च, झ, 376(3) व 5 ठ, ढ एवं पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details