बस्ती: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री राकेश और राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राघवेंद्र सिंह को जबरन पुलिस गाड़ी से कोतवाली ले जाने से आक्रोशित कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए. चार घंटे थाने के गेट पर कार्यकर्ताओं ने कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया.
यह है पूरा प्रकरण
गांधीनगर स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय के नीचे एक व्यक्ति फल की दुकान लगाता है. आरोप है कि दुकानदार ने कार्यालय के नीचे से लेकर सड़क तक दुकान लगाकर अतिक्रमण किया है. कई बार मना करने के बाद भी वह नहीं माना.
गुरुवार को फल विक्रेता ने अपने समर्थन में दर्जनों लोगों को बुलाकर बवाल काटा. इसी दौरान कोतवाल पहुंच गए और संगठन मंत्री राकेश और राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राघवेंद्र सिंह को जबरन गाड़ी में बैठा लिया. यह सूचना फैली तो इससे आक्रोशित होकर 24 से अधिक कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और गेट पर कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया.
कोतवाल पर अभद्रता करने का लगा आरोप
आरोप है कि कोतवाल ने संगठन मंत्री राकेश और वरिष्ठ पदाधिकारी राघवेंद्र के साथ अभद्रता की. कार्यकर्ताओं के धरना देने की खबर लगते ही सदर विधायक दयाराम चौधरी, भाजपा नेता पुष्कर मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष जेके शाही, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र प्रताप सिंह राणा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष शिवांशु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए.
मौके पर पहुंचे कई प्रशासनिक अधिकारी