उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: मुआवजे को लेकर किसानों ने दी आंदोलन की धमकी, सरकार पर लगाया जबरन ज़मीन हथियाने का आरोप - Movement of the farmers of Basti

बस्ती जिले के कुदरहा ब्लाक के दर्जनों गांव के किसान आंदोलन पर ऊतारू हैं. बाढ़खण्ड से मुआवजा नहीं मिलने के बाद किसानों ने सरकार और स्थानीय बीजेपी विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों की मांग है, कि अगर सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा जिला प्रशासन ने नहीं दिया, तो सभी किसान सड़क पर उतरेंगे.

etv bharat
बस्ती: मुआवजे को लेकर किसानों का आंदोलन

By

Published : Feb 28, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 1:25 PM IST

बस्ती:किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष सरकार ने किसानों के जमीन का सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा दिया था. लेकिन अब किसानों के हक पर सरकारी अधिकारी रोक लगा रहे हैं. विभाग सर्किल रेट से 1 गुना मुआवजा देने की बात कह रहा है, जो किसानों को मंजूर नहीं है. किसानों का कहना है, कि वो अपने हक का 4 गुना मुआवजा लेने के लिए धरना प्रदर्शन और रोड जाम करेंगे.

बस्ती: मुआवजे के लिए किसानों का आंदोलन

ये पूरा मामला कुदरहा ब्लाक के हरथौलिया उर्फ मटियरिया बाबू, टेंगरिया बाबू, देगारिया राजा, परेवा, पिपरपाती, कुदरहा और कई अन्य गांव का है. जहां के किसानों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है.

दरअसल, यहां के किसानों का खेत सरयू नदी में समा गया है. नदी के पास पानी के बहाव को रोकने के लिए बाढखण्ड विभाग ठोकर का निर्माण करा रहा है, जिससे किसानों को खेती करने के लिए जमीन नहीं बच रहा है.

किसानों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

नाराज किसानों ने अपने क्षेत्रीय विधायक और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने मीडिया से अपनी बात रखते हुए कहा, कि अगर किसानों को मुवाबजा न मिला तो वो कलवारी-धनघटा रोड पर प्रदर्शन कर चक्का जाम करगें.

इस मामले में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन से जब ईटीवी भारत ने बात की, तो उनका कहना था कि यह बात उनके संज्ञान में है. इसके लिए उन्होंने बाढखण्ड के अधिकारी से भी बात की है. साथ ही डीएम का कहना था कि, वो किसानों से बात करके कुछ न कुछ हल निकालेंगे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details