बस्ती:किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष सरकार ने किसानों के जमीन का सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा दिया था. लेकिन अब किसानों के हक पर सरकारी अधिकारी रोक लगा रहे हैं. विभाग सर्किल रेट से 1 गुना मुआवजा देने की बात कह रहा है, जो किसानों को मंजूर नहीं है. किसानों का कहना है, कि वो अपने हक का 4 गुना मुआवजा लेने के लिए धरना प्रदर्शन और रोड जाम करेंगे.
ये पूरा मामला कुदरहा ब्लाक के हरथौलिया उर्फ मटियरिया बाबू, टेंगरिया बाबू, देगारिया राजा, परेवा, पिपरपाती, कुदरहा और कई अन्य गांव का है. जहां के किसानों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है.
दरअसल, यहां के किसानों का खेत सरयू नदी में समा गया है. नदी के पास पानी के बहाव को रोकने के लिए बाढखण्ड विभाग ठोकर का निर्माण करा रहा है, जिससे किसानों को खेती करने के लिए जमीन नहीं बच रहा है.