बस्ती:आगामी नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बीजेपी के लिए बड़ा सिर दर्द साबित हो सकती है. निकाय चुनाव को लेकर आप ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसी के चलते लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह जनता की नब्ज टटोलने में जुट गए है. संजय सिंह गुरुवार को बस्ती जिले के ऑडिटोरियम में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने सीधे तौर पर घोषणा की कि आप अब नगर निगमों के भ्रष्टाचार को उजागर करके पूरी दमदारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.
एक सवाल के जवाब में राज्य सभा सांसद संजय सिंह (AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने कहा कि आम आदमी पार्टी बेरोजगारी और महंगाई को मुद्दा बनाएगी. आगामी 11 अक्टूबर को संगम तट पर पार्टी किसानों की बदहाली और बेरोजगारों को बेरोजगारी से आजाद कराने के लिए सड़कों पर उतरने का फैसला करेगी.
संजय सिंह ने निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर से दिल्ली की तर्ज पर यूपी में मुफ्तखोरी का पासा खेलते हुए एलान किया कि अगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत कर आती है तो वे अपनी जनता को मुफ्त बिजली और पानी मुहैया कराएंगे. पत्रकारों ने जब संजय सिंह से सवाल किया कि आखिर देश की जनता को मुफ्तखोर क्यों बनाया जा रहा तो उनका कहना था कि प्रधानमंत्री जी जब मुफ्त में राशन बांट रहे थे तो किसी ने कुछ नही कहा, देश के मंत्री और सांसद विधायक को जब मुफ्त बिजली पानी और बुनियादी सुविधाएं दी जा सकती है तो इस देश के ही गरीब जनता को आखिर हम मुफ्त में बिजली और पानी क्यों नहीं दे सकते.