बस्ती :आम आदमी पार्टी देश की राजधानी दिल्ली में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजनीति कर सत्ता में आई. हालांकि आज पार्टी के हालात ऐसे है कि पार्टी खुद भ्रष्टाचार के मामले में घिर गई है. पार्टी के एक कार्यकर्ता ने बड़े पदाधिकारी पर टिकट के एवज में मोटी रकम लेकर ठगने का आरोप लगाया है. कार्यकर्ता से नेता बनने की राह पर चले कार्यकर्ता शिव राम ने पार्टी के यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष काजी इमरान लतीफ से कप्तानगंज विधान सभा से टिकट मांगा था. टिकट तो उसे नहीं दिया गया. हालांकि उसके लाखों रुपये जरूर पानी में चले गए.
यह भी पढे़ं :तीन दरिंदो ने किशोरी की लूटी अस्मत, गर्भवती होने पर खुला राज
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी पर टिकट दिलाने के नाम पर धन उगाही का आरोप लगा है. आम आदमी पार्टी के सक्रिय सदस्य सोनहा थाना क्षेत्र के परसाखुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल निवासी शिवराम उर्फ राजन चौधरी ने पार्टी के जिला प्रभारी इमरान लतीफ व जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद पर कप्तानगंज विधानसभा से पार्टी का टिकट दिलाने के नाम पर रूपया लेने, मांगने पर न देने और पार्टी से बाहर कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया है.