उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: चाचा और बहनों ने चाकू से वार कर किया युवक का मर्डर - Uncle and cousins murdered a young man

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मामूली कहासुनी के चाचा और तीन चचेरी बहनों ने चाकू से गोदकर युवक हत्या कर दी. तीनों आरोपी लड़कियां घटना के बाद फरार हैं. जबकि, आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

थाना लालगंज.
थाना लालगंज.

By

Published : Jun 25, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 10:20 AM IST

बस्ती: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. युवक की हत्या उसके चाचा और तीन चचेरी बहनों ने मिल की. बताया जा रहा है कि, युवक के चाचा और तीनों चचेरी बहनों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीनों आरोपी लड़कियां मौके से फरार हो गईं. पुलिस फरार आरोपी लड़कियों की तलाश में दबिश दे रही है.

चाकू से गोदकर युवक की हत्या.
बताया जा रहा है कि, लालगंज थाना क्षेत्र के ऊंचटोला महसो गांव निवासी सगे भाई रामचरन और चनई बंटवारे के बाद अलग-अलग रहते हैं. चनई का छोटा बेटा सनोज (22) चेन्नई में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था और लॉकडाउन के दौरान गांव लौटा था.

मामूली विवाद को लेकर हुआ झगड़ा

बुधवार को किसी बात को लेकर सनोज का चाचा रामचरन से विवाद हो गया. इसी बीच रामचरन कि बेटी आशा, पुष्पा और पूजा भागकर घर के अंदर गईं और फिर तीनों हाथ में चाकू लेकर बाहर आईं और अपने पिता के साथ मिलकर सनोज पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. जिसके बाद खून से लथपथ सनोज जमीन पर गिर गया. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे सनोज के पिता चनई और भाई मनोज जब तक उसे नजदीकी अस्पताल ले जाते, तब तक उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंचे एसओ लालगंज अनिल सिंह ने मौके पर रामचरन को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन हत्या की आरोपी उसकी तीनों बेटियां और अन्य परिजन घर फरार हो चुके थे.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मामूली विवाद में चाचा और तीन चचेरी बहनों ने मिलकर युवक पर चाकू से कई वार किए. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details