उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 12 से अधिक यात्री घायल - बस्ती में हादसा

बस्ती में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में कई यात्री घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बस्ती में नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया.
बस्ती में नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया.

By

Published : Mar 30, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 9:32 AM IST

बस्ती :जिले में नेशनल हाईवे पर गुरुवार की तड़के हादसा हो गया. तेज रफ्तार रोडवेज बस छावनी थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में बस चालक के अलावा 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. हादस के बाद मौके पर चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों काे वाहन से निकलवा कर उन्हें एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा. बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

छावनी थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने बताया कि नेशनल हाईवे पर लखनऊ डिपो की सरकारी बस गुजर रही थी. बस में गोरखपुर, देवरिया सहित विभिन्न जनपदों के लगभग 15 यात्री सवार थे. छावनी पहुंचने पर खम्हरिया गांव के पास बस गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ना लाद कर कप्तानगंज से मसौधा गन्ना मिल जा रही थी. इस दौरान रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी.

हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों काे अस्पताल भिजवाया. घायलों में बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद वाहनों के सड़क पर ही पड़े होने से बस्ती-अयोध्या मार्ग पर जाम लग गया. पुलिस ने वाहनों काे हटवाकर जाम खुलवाया.

यह भी पढ़ें :बस्ती में 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर, ट्रेलर की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत

Last Updated : Mar 30, 2023, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details