उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: तंबाकू खिलाने के बहाने चकमा देकर कैदी फरार, 24 घंटे बाद गन्ने की खेत से मिला - बस्ती में फरार कैदी गन्ने के खेत से मिला

उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस को तंबाकू खिलाने की पेशकश से एक कैदी चकमा देकर भाग गया. 24 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को गन्ने की खेत से बरामद किया.

etv bharat
जेल से फरार कैदी खेत में मिला

By

Published : Feb 3, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 7:10 PM IST

बस्ती: जिले के लालगंज इलाके की पुलिस को चकमा देकर एक कैदी हथकड़ी समेत भाग गया. घटना के बाद काफी खोजबीन करने के बाद शाम तक आरोपी पकड़ा नहीं गया. 24 घंटे बीत जाने के बाद एसओजी और लालगंज थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फरार कैदी को गन्ने के खेत से पकड़ने में कामयाबी पाई.

जेल से फरार कैदी खेत में मिला.

पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मामले में एक कॉन्स्टेबल समेत दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. लालगंज पुलिस ने आरोपी दुर्गेश को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. वह मादक पदार्थों की तस्करी करता था. रविवार की दोपहर थाने के कॉन्स्टेबल प्रहलाद यादव और एक होमगार्ड की कस्टडी में उसे बनकटी पीएचसी में मेडिकल के लिए भेजा गया.

गन्ने के खेत से मिला आरोपी
आरोपी का मेडिकल होने के बाद जब सुरक्षाकर्मी उसे अस्पताल से लेकर निकलने लगे, तभी उसने कॉन्स्टेबल और होमगार्ड को सुरती खिलाने की पेशकश की और पुलिसकर्मियों को धक्का देकर वहां से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गन्ने की खेत से बरामद किया गया.


इसे भी पढ़ें:- बस्ती: मनोरमा नदी के किनारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Last Updated : Feb 3, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details