बस्ती: योगी सरकार भले ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करती हो, लेकिन जिले के हरैया स्वास्थ्य केंद्र की हालात कुछ और ही है. दरअसल एक व्यक्ति ठेले पर महिला मरीज को लेकर हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा, जिसका मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
ठेले पर महिला मरीज पहुंची स्वास्थ्य केंद्र
बस्ती जिले के हरैया क्षेत्र के एक वीडियो ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. दरअसल एक व्यक्ति ठेले पर महिला मरीज को लेकर हरैया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. वहां मौजूद लोगों ने मामले का वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में मानसिक तनाव से ग्रसित मिले पुलिसकर्मी