बस्ती:जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोयलपुरा गांव में बच्चों के विवाद में एक 45 साल के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद स्थानीय पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है.
बस्ती: दो बच्चों के बीच हुआ विवाद, एक शख्स की पीटकर हत्या - two parties dispute
यूपी के बस्ती जिले में दो बच्चों के बीच हुए विवाद में एक शख्स की पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों के मुताबिक पूर्व में ही भवानी और राम निहोर के बीच काफी दिनों से आपसी रंजिश चली आ रही थी. सोमवार को बच्चों के बीच विवाद होने के चलते निहोर ने भवानी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोयलपुरा गांव में भवानी और राम निहोर के बीच काफी दिनों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी. वहीं सोमवार को बच्चों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद राम निहोर और उसके साथियों ने भवानी को लाठी-डंडों से पीट दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करने के बाद आरोपियों की खोज में जुट गई है.
दो पक्षों में हुए विवाद में गांव में तनाव का माहौल है. इसको देखते हुए पुलिस अफसरों ने मौके पर फोर्स की तैनाती कर दी है. इस घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी रविंदर सिंह वारदात स्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. परिजनों का कहना है कि दोनों पक्षों में बच्चों के बीच विवाद होने के कुछ देर बाद भवानी घर के बाहर खड़े थे. तभी दूसरे पक्ष राम निहोर अपने साथियों के साथ फिर वहां पर आ गए और विवाद शुरू कर दिया. घटना में भवानी के सिर पर गंभीर चोट लगी और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.