उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में दोस्त पर दिव्यांग की हत्या करने का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस - बस्ती की क्राइम की खबरें

बस्ती में दोस्त पर नशे की हालत में दिव्यांग की हत्या करने का आरोप है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

Etv bharat
बस्ती: दिव्यांग सुनील की उसके ही दोस्त महेश ने चाकू से काटकर की निर्माण हत्या

By

Published : Nov 21, 2022, 5:38 PM IST

बस्तीः जिले की पुलिस ने दिव्यांग हत्याकांड में हत्यारोपी दोस्त की तलाश शुरू कर दी है. पिता की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, पैकोलिया थाना क्षेत्र के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटवा कुनगाई के पास झाड़ियों में दिव्यांग की चाकू से गोदी गई लाश मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था और मामले की जांच में जुट गई थी.

सीओ हरैया ने बताया की मृतक के पिता की तहरीर पर एक नामजद के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. मृतक की पहचान सुनील कुमार निवासी करनपुर सेंगर गांव के रूप में हुई थी. वहीं, मृतक के पिता शिवदीन ने पुलिस को बताया कि रविवार की देर शाम 7:00 बजे महेश तिवारी पुत्र महंत तिवारी निवासी सलहदीपुर बेटे सुनील को बुलाकर अपने साथ ले गया था.

देर शाम तक बेटे के घर न पहुंचने पर खोजबीन शुरू की गई. उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में चाकू से गोदी गई उसकी लाश मिली थी. सिर के पीछे तीन, पेट में एक व चेहरे पर एक जगह चाकू के घाव मिले थे.

पैकुलिया थाने के थानेदार दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि मृतक सुनील के दोस्त महेश ने नशे में उसकी हत्या की है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा.


ये भी पढ़ेंः फसाहत अली शानू BJP में शामिल, बोले- बिरयानी में तेज पत्ते के तरह किया अब्दुल का इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details