बस्ती: जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के लालपुर पंडित गांव के पास परिक्षार्थियों से भरी एक चलती कार में अचानक आग लग गई. आग लगने के कुछ देर बाद कार जलने लगी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
चलती कार में लगी आग
- पैकोलिया थाना क्षेत्र के लालपुर पंडित गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
- गांव के पास से गुजर रही एक चलती कार में अचानक आग लग गई.
- आग लगने के कुछ ही देर बाद कार जलने लगी.
- कार चालक और उसमें सवार तीन छात्र और एक छात्रा ने कूद कर अपनी जान बचाई.
- कार सवार छात्र जय किसान इंटर कॉलेज इमिलियाधीश में परीक्षा देने जा रहे थे.
- दोपहर में पैकोलिया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर-परसा मार्ग पर यह घटना हुई.