उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: मेडिकल कॉलेज में लगे 9 वेंटिलेटर, अवहेलना करने पर डीएम ने प्रिंसिपल से मांगा स्पष्टीकरण - डीएम ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से मांगा स्पष्टीकरण

बस्ती में कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम के आदेश पर सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने मेडिकल कॉलेज में 9 वेन्टिलेटर की व्यवस्था करवा दी. वहीं प्रधानाचार्य का कहना है कि केवल 4 वेंटिलेटर लगाने का निर्देश शासन की तरफ से दिया गया था.

मेडिकल कॉलेज में लगे 9 वेंटिलेटर
मेडिकल कॉलेज में लगे 9 वेंटिलेटर

By

Published : Apr 15, 2020, 7:44 AM IST

बस्ती:कोरोनावायरस से निपटने लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मेडिकल कॉलेज में 9 वेन्टिलेटर मेकेनिक बुलाकर स्थापित कराने के आदेश दिए. साथ ही उन्होने वेन्टीलेटर लगवाने में रूचि न लेने के लिए प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण भी तलब किया है. उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं.

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन
दरअसल, कोरोनावायरस के गम्भीर मामलों में सांस लेने के लिए वेन्टिलेटर की आवश्यकता होती है. इसी के चलते जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने व्यक्तिगत प्रयास से 9 वेन्टिलेटर की व्यवस्था की. वेन्टिलेटर लगाने के लिए गोरखपुर से मेकेनिक भी आ गए, लेकिन मेडिकल कॉलेज का प्रशासन शासनादेश लेकर खड़ा हो गया.प्रधानाचार्य ने कहा शासन की तरफ से 4 वेंटिलेटर लगाने के हैं निर्देश

प्रधानाचार्य ने कहा कि शासन से केवल चार वेन्टिलेटर लगाने के निर्देश हैं. वहीं जब यह मामला जिलाधिकारी के सामने आया तो नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार कम से कम चार वेन्टिलेटर होना चाहिए, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इमरजेंसी में भी यही फाॅर्मूला लागू होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि यदि हमारे पास नौ वेन्टिलेटर हैं और इसके लिए सिलेण्डर भी है, तो शासन का आदेश कहीं आड़े नहीं आता है. उन्होंने इस मामले में प्रधानाचार्य नवनीत कुमार का स्पष्टीकरण भी तलब किया है.

साथ ही डीएम ने निर्देश दिया है कि उनके स्तर से लगाई गई ड्यूटी में किसी प्रकार का परिवर्तन न किया जाय और यदि बदलाव करना आवश्यक हो तो उनके पास कारण सहित पत्रावली पर आदेश लिया जाए. बता दें कि ड्यूटी बदले जाने से जिला प्रशासन से तैनात अधिकारी और वहां के स्टाफ के साथ सामंजस्य बनाने में कठिनाई हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details