उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंटर कॉलेज में 70 छात्रों को लगी वैक्सीन, डोज लेने के बाद बेहोश हुईं 9 छात्राएं

यूपी के बस्ती जिले में वैक्सीन लगने के बाद एक-एक करके 9 छात्राएं बेहोश हो गईं. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लड़कियों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

वैक्सीन लगने के बाद 9 छात्राएं बेहोश
वैक्सीन लगने के बाद 9 छात्राएं बेहोश

By

Published : Jan 3, 2022, 10:42 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 10:53 PM IST

बस्ती: देशभर में सोमवार से 15 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों की वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. आज यानि सोमवार से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में भी वैक्सीनेशन हुआ. बस्ती जनपद के गौतम इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन के दौरान कई लड़कियां वैक्सीन लगने के बाद अचानक बेहोश होने लगीं, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लड़कियों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमा मौके पर पहुंचा और इलाज की व्यवस्था दुरुस्त कराई.

आखिर क्यों बेहोश हुई लड़कियां

फिलहाल अभी तक 11वीं में पढ़ने वाली 9 छात्राओं का इलाज जारी है. सूचना मिलते ही बेहोश छात्राओं के परिजनों में खलबली मच गई और उन्होंने अस्पताल पहुंचकर अपने बच्चों के बारे में जानकारी हासिल की. फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो पा रहा है कि आखिर वैक्सीन लगने के बाद किन वजहों से एक-एक करके यह लड़कियां बेहोश होती चली गईं.

वैक्सीन लगने के बाद 9 छात्राएं बेहोश

स्कूल में 70 बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ

माधोपुर ब्लॉक के गौतम इंटर कॉलेज में आज अन्य स्कूलों की तरह वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था. तभी वैक्सीन लगने के बाद अलग-अलग क्लास की छात्राएं बेहोश होकर गिरने लगी, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. बेहोश लड़कियों के परिजनों का कहना है कि घर से ठीक-ठाक हालत में उनकी बेटियां स्कूल गई थीं और जैसे ही उन्हें वैक्सीन लगी तो वे सभी अचानक से बेहोश होने लगीं, जिन्हें 5 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी होश नहीं आया. डिप्टी सीएमओ डॉ. फकरेयार का कहना है कि गौतम इंटर कॉलेज में 70 बच्चों का वैक्सीनेशन कराया गया है जिन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. मगर डर की वजह से 7 से अधिक लड़कियां बेहोश हो गई हैं और वह सभी खतरे से बाहर हैं. विभाग की तरफ से बेहोश लड़कियों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराई गई है.

इलाज के नाम पर लापरवाही

जिला अस्पताल केएसआईसी डॉक्टर आलोक वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह वैक्सीनेशन के बाद बेहोश हुई एक छात्रा के साथ इलाज के नाम पर लापरवाही कर रहे हैं. बेहोश छात्रा को होश में लाने के लिए एसआईसी महोदय थप्पड़ों का प्रयोग कर रहे हैं, उसके बाद भी बेहोश छात्रा होश में नहीं आ पा रही है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details