बस्ती: योगी सरकार के निर्देश पर राजस्थान के कोटा से छात्रों की वापसी शुरू हो गई है. रविवार को यूपी रोडवेज की बसों से 68 छात्र-छात्राएं कोटा से बस्ती के पचवस पहुंचे. यहां सभी छात्रों की जांच की गयी, जिसमें किसी के भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई.
कोटा से अपने घर पहुंचे छात्र-छात्राएं
योगी सरकार ने राजस्थान के कोटा में रहकर तैयारी करने वाले प्रदेश के छात्र छात्राओं को वापस लाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद यूपी रोडवेज की बसें बस्ती जिले के रहने वाले स्टूडेंट्स को लेकर जनपद के पचवस के राजकीय डिग्री कालेज पहुंची. यूपी रोडवज की बसों से शनिवार को 68 छात्र पहुंचे. अभी और बसों के आने का सिलसिला जारी है.
कोटा से आए छात्रों को भोजन की कराई गई व्यवस्था
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि सभी छात्रों की रैपिड डायग्नोस्टिक किट से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोटा से आने वाले छात्रों के लिए पचवस के राजकीय डिग्री कालेज में व्यवस्था की गई है. यहां ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि बच्चो को किसी प्रकार की समस्या न हो.
उन्होंने बताया कि सभी छात्रों की जांच कराई जा रही है कि वह कोरोना एक्टिव है या नहीं. जांच के बाद भी सभी छात्रों को एहतियातन होम क्वॉरंटाइन किया गया है, जिसके लिए शपथ पत्र भी भराया जा रहा है.