बस्ती:जिले के नगर पंचायत बभनान वार्ड संख्या 11 में छुट्टा पशुओं के आतंक से लोग परेशान हैं. बभनान कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप के समीप सांड के हमले में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर बभनान-हर्रैया मार्ग जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बस्ती: सांड के हमले से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा - सांड
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सांड के हमले में 65 वर्षीय बुजुर्ग संतरात की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने शव को बभनान-हर्रैया मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
बस्ती.
क्या है पूरा मामला
- नगर पंचायत बभनान के वार्ड संख्या 11 चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी संतरात अपने खेत से वापस आ रहे थे.
- इस दौरान पेट्रोल पंप के पास सांड ने उन पर हमला कर दिया.
- हमले के कारण सांड की सींग पेट में घुस जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
- लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बभनान पहुंचाया, जहां चिकित्सक मौजूद नहीं थे.
- चिकित्सक के पहुंचने से पहले संतराम ने दम तोड़ दिया.
- समय पर एंबुलेंस व चिकित्सक के न मिलने से नाराज लोगों ने शव को बभनान-हर्रैया मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया.
- लोगों का कहना है कि घटना के बाद बार-बार फोन करने के बाद भी समय पर न तो एंबुलेंस मिली न ही समय से चिकित्सक.
- उन्होंने कहा कि इसके पहले भी सांड के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता.
- लोगों ने मांग की कि नगर पंचायत बभनान के सभी छुट्टा पशुओं को पकड़वाया जाए व बभनान अस्पताल पर शीघ्र ही इमरजेंसी सेवा चालू की जाए.