उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: जिले में मिले 62 नए कोरोना पॉजिटिव, 136 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या

यूपी के बस्ती में बुधवार को 62 नए कोरॉना संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 817 पहुंच गई है. इनमें से 469 लोग स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. वहीं जिले में 324 मरीज विभिन्न कोरोना केयर सेंटर्स पर अपना इलाज करा रहे हैं.

Basti corona update
जिला प्रशासन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर खास जोर दे रहा है.

By

Published : Jul 29, 2020, 6:25 PM IST

बस्ती: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल के ट्रूनेट जांच मशीन से जांचों की रिपोर्ट जारी की गई. इसमें 62 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 817 पहुंच गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 24 पहुंच गई है. अब तक 469 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 324 हो गई है.

दरअसल, तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमण रोकने का नाम नहीे ले रहा है. लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं. चिंता की बात यह है कि मौतें भी बढ़ने लगी हैं. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद में अब तक 136 कंटेनमेंट ज़ोन बनाये जा चुके हैं. जनपद के नगरीय क्षेत्रों में घोषित कन्टेनमेन्ट जोन में रहने वाले परिवारों को आवश्यक सामग्री सब्जी, दाल, चावल, आटा, चीनी, मसाला, नमक, तेल आदि को होम डिलीवरी के माध्यम से कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि किराना स्टोर लोगों को उनके मांग के अनुसार दैनिक प्रयोग के आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्धारित मूल्य पर करेंगे. इसके निगरानी के लिए संबंधित क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षकों की तैनाती की गयी है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि खरीदारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क अवश्य लगाएं.

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर दिया जा रहा जोर

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 817 पहुंच गई है. अब तक 469 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से अब तक 24 की मौत हो चुकी है. जिले में कुल 323 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 28,303 सैंपल जांच में भेजे गए, जिसमें से 26,125 की रिपोर्ट मिल चुकी है, जबकि 2,118 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. सभी 136 कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर सर्वे एवं सर्विलांस गतिविधियों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details