उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती पुलिस ने चोरी के 51 मोबाइल किया बरामद - बस्ती ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस ने चोरी की गई 51 मोबाइलें बरामद की हैं. पुलिस ने इसकी कीमत 6.48 लाख बताई है. वहीं मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिले उठे.

पुलिस ने बरामद किए लापता फोन
पुलिस ने बरामद किए लापता फोन

By

Published : Jan 23, 2021, 9:48 AM IST

बस्ती: पुलिस की सर्विलांस टीम ने 51 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं. एसपी हेमराज मीणा ने मोबाइल मालिकों को अपने हाथ से मोबाइल वापस किया. गुमशुदा मोबाइल फोन पा कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. बरामद मोबाइल की कीमत 6.48 लाख रुपये बताई जा रही है.

गौरतलब है कि बड़ी संख्या में आए दिन मोबाइल गायब होने की सूचना थानों पर आ रही थी. एसपी के निर्देश पर पुलिस की सर्विलांस टीम ने गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रेस करना शुरू किया. मोबाइल फोन के ईएमआई नम्बर को सर्विलांस सिस्टम पर लगा कर ट्रेस किया गया. जिसके बाद सर्विलांस टीम को यह कामयाबी मिली.

एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि बड़ी संख्या में मोबाइल फोन गुम होने की सूचना मिल रही थी. पुलिस के इस काम से जहां लोगों को अपनी खोई मोबाइल मिली, वहीं इन मोबाइल का दुरूपयोग भी नहीं हो पाया. एसपी ने सर्विलांस टीम को 5 हजार इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details