उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: छापेमारी के दौरान गोदाम से 50 क्विंटल पॉलीथीन बरामद

यूपी के बस्ती में प्रशासन ने पॉलीथीन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए फिर से कार्रवाई शुरू की है. प्रशासन ने पांडेय बाजार के डुमरियागंज रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने 50 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथीन बरामद की.

By

Published : Sep 3, 2019, 9:17 AM IST

गोदाम से पॉलीथीन बरामद.

बस्ती:योगी सरकार ने प्रदेश में पॉलीथीन के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद भी बाजारों में खुलेआम पॉलीथीन का उपयोग दुकानदार और लोग कर रहे हैं. दरअसल प्रतिबंध का व्यापारियों पर कोई असर नहीं है, बल्कि वे अब प्रतिबंध बताकर डेढ़ गुने दामों पर पॉलीथीन बेच रहे हैं. जिला प्रशासन ने बिक्री को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है.

गोदाम से पॉलीथीन बरामद.

छापेमारी कर जब्त की गई पॉलीथीन

  • एसडीएम सदर ने पांडेय बाजार में डुमरियागंज रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारा.
  • छापे के दौरान टीम ने 50 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की.
  • शासन के पॉलीथीन प्रतिबंध के आदेश के बाद प्रशासन ने पॉलीथीन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए छापा मारा था.
  • इससे पॉलीथीन बिक्री पर रोक भी लगी थी.
  • इसके बाद संबंधित अधिकारियों ने अभियान बंद कर दिया.
  • वहीं अब कार्रवाई न होने पर व्यापारी पॉलीथीन का खुलेआम उपयोग करने में लगे हुए हैं.
  • इसको देखते हुए एक बार फिर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की और 50 क्विंटल पॉलीथीन बरामद की.

पढ़ें:- लखनऊ: पॉलिथीन को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, जगह-जगह की छापेमारी

पुरानी बस्ती के पांडेय बाजार स्थित गोदाम पर छापेमारी की गई. गोदाम से 50 क्विंटल से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथीन बरामद की गई है. कहीं भी पॉलीथीन का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा.
-शिव प्रताप शुक्ल, एसडीएम सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details