उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पूना से सिद्धार्थनगर जा रहे 50 लोग किये गए क्वारंटाइन - कोरोना संक्रमण

बस्ती में लॉकडाउन के दौरान पूना से सिद्धार्थनगर जा रहे 50 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. यह सभी लोग एक डीसीएम में पुणे, महाराष्ट्र से 3 दिन पहले सड़क मार्ग से निकले थे.

basti news
50 लोग किये गए क्वारंटाइन

By

Published : Apr 10, 2020, 11:56 PM IST

बस्ती: जनपद में पूना से सिद्धार्थनगर जा रहे 50 लोगों को बस्ती जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन किया है. इन लोगों की प्रारम्भिक जांच भी की गई, जिसमे फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं पाया गया है. एसडीएम ने बताया कि इन सभी लोगों को लॉकडाउन खुलने तक एहतियातन स्कूल में कोरेंटाइन किया जा रहा है.

जनपद के सोनहा थाने की पुलिस ने भानपुर कस्बे से 50 लोगों को पकड़ा है. ये लोग एक डीसीएम में पुणे महाराष्ट्र से 3 दिन पहले सड़क मार्ग से निकले थे और सिद्धार्थनगर जा रहे थे. बिना परमिशन आ रहे ये 50 मजदूर कई सौ किलोमीटर का सफर तय कर पुलिस से बच कर बस्ती पहुंचे थे. यहां सोनहा थाने की पुलिस ने इनको पकड़ लिया और एसडीएम के निर्देश पर इन लोगों का मेडिकल कराया गया है. इन मजदूरों को क्वारंटाइन के लिए भानपूर सावित्री स्कूल में रखा गया है.

देश में लॉकडाउन होने के बावजूद लोग अलग-अलग शहरों से अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हाईवे पर तमाम लोग ट्रक, ठेले, साइकिल से जाते हुए देखे रहे हैं. इस वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. वहीं लॉकडाउन में बढ़ती आवाजाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है.

मजदूरों ने बताया कि पूना में इन लोगों का टेस्ट हुआ था. इसके बाद ये लोग अपने घर के लिए निकले है. वहीं एसडीएम ने कहा कि 50 मजदूर लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े गए हैं. इन सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इनकी खाने और रहने की समुचित व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details