बस्ती : टीईटी परीक्षा के सॉल्वर गैंग (solver gang) के तार बस्ती से भी जुड़ गए हैं. उ.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में पैसे लेकर पेपर आउट कराने, उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने, अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के पांच सदस्यों और अभ्यर्थियों को लालगंज पुलिस एवं एंटी नॉरकोटिक्स टीम ने गिरफ्तार किया है.
उनके पास से 5 मोबाइल बरामद किए गए. इनके गैलरी में सॉफ्ट कॉपी के रुप में यूपी टीईटी परीक्षा-2021 के मूल प्रश्न पत्र, उत्तर कुंजी मौजूद मिला.
इसे भी पढ़े:कन्नौजः TET के लिए उपलब्ध करा रहे थे सॉल्वर, दो गिरफ्तार
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 28 नवम्बर को आयोजित उ.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आऊट करने, उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने, अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों एवं अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी की गई है.
गिरफ्तार लोगों में गौर थाना क्षेत्र के माझा मानपुर निवासी आनंद प्रकाश यादव, जगदीश यादव, कोतवाली थाना क्षेत्र के मुण्डेरवा (लबनापार) निवासी विनय कुमार, लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह उर्फ सोनू, अजीत यादव उर्फ धर्मेंद्र यादव शामिल हैं.