उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: जिले में कोरोना के 46 नए मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1183 - कोरोना वायरस

यूपी के बस्ती में बीते सोमवार को 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1183 हो गई है. इनमें से 800 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

etv bharat
कोरोना वार्ड.

By

Published : Aug 11, 2020, 4:52 AM IST

बस्ती:जनपद में सोमवार कोकोरोना के 46 नए मामले सामने आए. संक्रमित मरीजों को एल-1 अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली और परशुरामपुर में शिफ्ट किया गया है. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1183 हो गई है. अब तक 800 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 349 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 34 हो गई है.

जिले में 175 कंटेनमेंट जोन

जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. शहर से लेकर गांव तक 175 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसमें से सदर तहसील में 106, हर्रैया में 44, भानपुर में 21 और रुधौली में 4 कंटेनमेंट जोन हैं. इन जगहों पर आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंधित है.

जांच के लिए भेजे जा चुके हैं 42157 सैंपल

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले अब तक 42157 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 41414 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आ चुकी है. इसमें 40198 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी 743 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. सोमवार को भी 1162 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details