उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: 400 साल पुराना बरगद हुआ धराशायी, तीन मकान जमींदोज - बस्ती समाचार

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र मेंं स्थित पनेरा भारी गांव में करीब 400 साल पुराना विशालकाय बरगद का पेड़ धाराशायी हो गया. इस पेड़ की जद में आने से तीन घर ढह गए.

basti news
बरगद का पेड़ धराशायी होने से 3 घर क्षतिग्रस्त.

By

Published : Aug 22, 2020, 12:58 AM IST

बस्ती: हर्रैया थाना क्षेत्र के पनेरा भारी गांव में लगभग 400 साल पुराना विशालकाय बरगद का पेड़ गिरने से तीन मकान ध्वस्त हो गए. इसमें एक भैंस भी दबकर घायल हो गई है. गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. घटना सुबह छह बजे की है.

बरगद का पेड़ धराशायी होने से 3 घर क्षतिग्रस्त.

ग्रामीणों के मुताबिक अचानक पेड़ के टूटने की आवाज आने लगी. तेज आवाज सुनकर लोग अपने घरों से निकलकर भागे. वहीं विशालकाय बरगद के पेड़ के नीचे तीन घर आ गए, जिससे वे ढह गए. इससे इन घरों में रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया.

घटना के बाद ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी हर्रैया को सूचना दी, जिसके बाद हल्का लेखपाल और कानूनगो मौके पर पहुंचे. उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों और अन्य नुकसान का जायजा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि यह बरगद का पेड़ लगभग 400 साल पुराना था. जब पेड़ गिरा तब कुछ लोग जगे हुए थे, कुछ सो रहे थे. जब पेड़ गिरा तो तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर सभी लोग परिवार समेत घर से भागे.

ग्रामीणों ने कहा कि गनीमत रही कि घटना सुबह हुई, नहीं तो कइयों की जान चली जाती. उन्होंने बताया कि तीन परिवारों के लगभग 15 सदस्यों के रहने और भोजन की समस्या खड़ी हो गई है. क्षति का आंकलन करने पहुंचे लेखपाल से ग्रामीणों ने पेड़ हटवाने और सरकारी राहत की मांग की है.

हरैया एसडीएम आनन्द श्रीनेत ने बताया कि पेड़ धराशाायी होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आंकलन कर क्षतिपूर्ति की व्यवस्था कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details