उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पर्यावरण की रक्षा के लिए लगाए जाएंगे 40 लाख पौधे - वन विभाग ने नर्सरी लगाकर कर 40 लाख पौधों को तैयार किया है.

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बस्ती जिले में वन विभाग ने नर्सरी लगाकर 40 लाख पौधों को तैयार किया है. तैयार पौधों का पौधारोपण करने के साथ ही जिओ टैगिंग का काम भी पूरा किया जाएगा. इससे पौधों को पूरा डाटा हमारे पास मौजूद रखा जा सकेगा.

बस्ती:पर्यावरण की रक्षा के लिए लगाये जायेगें 40 लाख पौधे:डीएम

By

Published : Jun 5, 2019, 1:49 PM IST

बस्ती:विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारियां कर चुका है. बिगड़ते पर्यावरण को देखते हुए वृक्षो की संख्या बढ़ाने के लिए लगभग 40 लाख से ज्यादा पौधारोपण का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा है. जिसको लेकर तैयारियां भी कर ली गयी हैं. इस बार इसमें जन भागीदारी बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये जा सकें. पर्यावरण को शुद्ध रखने और ताजी हवा में सांस लेने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरुरी हो गया है.

पर्यावरण रक्षा की जानकारी देते डीएम.

विश्व पर्यावरण दिवस :

  • हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.
  • इस दिन जगह जगह पौधरोपण कर पर्यावरण को शुद्ध करने की कोशिश की जाती है.
  • बस्ती जनपद में डीएम राजशेखर ने 40 लाख पौधारोपण का लक्ष्य तय किया है.

इस वर्ष भी हमारा 40 लाख पौधारोपण का लक्ष्य है. इसके लिए हमने तैयारी कर ली है. इसमें जगह का चिन्हीकरण करना, नर्सरी डेवलप करने का काम कर लिया गया है. इस बार जनभागीदारी से ये लक्ष्य पूरा करना है. जो लोग वृक्ष लगाने चाहते हैं, किसान जो अपने निजी जमीन पर वृक्ष लगाने चाहते हैं. इनकी भागीदारी से इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. एक हफ्ते के अंदर जिओ टैग का काम भी पूरा कर लिया जाएगा ,ताकि पौधों का पूरा डेटा हमारे पास मौजूद रहे और किसी तरह की लापरवाही न हो पाए.

राजशेखर , डीएम, बस्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details