बस्ती:विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारियां कर चुका है. बिगड़ते पर्यावरण को देखते हुए वृक्षो की संख्या बढ़ाने के लिए लगभग 40 लाख से ज्यादा पौधारोपण का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा है. जिसको लेकर तैयारियां भी कर ली गयी हैं. इस बार इसमें जन भागीदारी बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये जा सकें. पर्यावरण को शुद्ध रखने और ताजी हवा में सांस लेने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरुरी हो गया है.
विश्व पर्यावरण दिवस :
- हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.
- इस दिन जगह जगह पौधरोपण कर पर्यावरण को शुद्ध करने की कोशिश की जाती है.
- बस्ती जनपद में डीएम राजशेखर ने 40 लाख पौधारोपण का लक्ष्य तय किया है.