उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: निर्माणाधीन नाले में गिरने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत - 4-year-old girl falls in an under construction drain

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सड़क किनारे निर्माणाधीन नाले में गिरने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची के पिता ने ठेकेदार और जिला पंचायत अधिकारियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

निर्माणाधीन नाले में गिरी 4 वर्षीय बच्ची.

By

Published : Oct 28, 2019, 12:21 PM IST

बस्ती: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बड़ेरिया बुजुर्ग गांव में सड़क किनारे बनाए जा रहे निर्माणाधीन नाले में गिरने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. एक घंटे बाद बच्ची का शव नाले में पानी के ऊपर आया, तब लोगों को इस बात की जानकारी हुई. इसके बाद आस-पास के लोगों ने मासूम बच्ची के शव को नाले से बाहर निकाला.

निर्माणाधीन नाले में गिरी 4 वर्षीय बच्ची.

मृतक बच्ची बिहार के रहने वाले ट्रक चालक सुरेश कुमार की बेटी है. सुरेश बड़ेरिया बुजुर्ग में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहता है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण दो दिन के अंदर नाले को तत्काल बन्द करने की जिला प्रशासन से मांग करने लगे. मौके पर सदर एसडीएम एपी शुक्ला, सीओ सिटी गिरीश सिंह और पुरानी बस्ती के थानाध्यक्ष सर्वेश राय पहुंचे.

आंदोलन करने की दी चेतावनी
ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया. ग्रामीणों ने प्रशासन से दो दिन के अंदर नाला के निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन के अंदर नाले का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो वह लोग आंदोलन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: पटाखा बाजार में लगी आग, दो झुलसे

मृतक बच्ची के पिता का कहना है कि ठेकेदार और जिला पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह नाला एक साल से खुला पड़ा है. ठेकेदार बीच में ही काम बंद करके चला गया, जिस वजह से नाला उसकी बेटी के लिए काल का गाल साबित हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details