बस्ती: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बड़ेरिया बुजुर्ग गांव में सड़क किनारे बनाए जा रहे निर्माणाधीन नाले में गिरने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. एक घंटे बाद बच्ची का शव नाले में पानी के ऊपर आया, तब लोगों को इस बात की जानकारी हुई. इसके बाद आस-पास के लोगों ने मासूम बच्ची के शव को नाले से बाहर निकाला.
मृतक बच्ची बिहार के रहने वाले ट्रक चालक सुरेश कुमार की बेटी है. सुरेश बड़ेरिया बुजुर्ग में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहता है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण दो दिन के अंदर नाले को तत्काल बन्द करने की जिला प्रशासन से मांग करने लगे. मौके पर सदर एसडीएम एपी शुक्ला, सीओ सिटी गिरीश सिंह और पुरानी बस्ती के थानाध्यक्ष सर्वेश राय पहुंचे.