बस्ती: लॉकडाउन के चलते लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. जिले में 24 घंटे के अंदर 4 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि यह हत्या या आत्महत्या है लेकिन उनकी मीडिया के माध्यम से अपील है कि कृपया लोग अपने घरों में खुद को किसी न किसी काम में व्यस्त रखें.
बस्ती: 24 घंटे में 4 लोगो ने फांसी लगाकर दी जान, एसपी ने लोगो से धैर्य रखने की अपील की - बस्ती में 24 घंटे में 4 लोगो ने फांसी लगाकर दी जान
यूपी के बस्ती में बीते 24 घंटे में 4 मौतें हो गईं. चारों मौतें फांसी लगाने से हुई हैं. माना जा रहा है कि लॉक़ाउन से परेशान होकर ये आत्महत्याएं की गई हैं.
सबसे पहले कोतवाली क्षेत्र में एक लाश मिली, जिसमें एक युवक का पेड़ की डाली से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया. पचपेड़िया मोहल्ले में 22 वर्षीय चिराग अली की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. घर के पास स्थित पेड़ की डाल से लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह मां ने किसी बात पर उसे डांट दिया था. माना जा रहा है कि इसी से क्रोधित होकर उसने यह कदम उठा लिया. दूसरा शव नगर थाना क्षेत्र में मिला, जहां मां की डांट के बाद बेटे ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. घर वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस मामले में भी साफ है कि जब मां ने बेटे को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा और घर से निकलने से मना किया तो बेटे को यह बात नागवार गुजरी. इसी वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
वहीं आज कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिली थी युवक कल शाम से लोगों के मना करने के बाद भी घर से गायब हो गया था. आज सुबह होते ही युवक की लाश गांव के पास पेड़ पर लटकती मिली. चौथा मामला रुधौली थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां एक युवती का शव पेड़ से लटकता मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में भी कहा जा रहा है कि किशोरी घर से बिना बताए गायब हो गई थी. कुछ घंटे बाद उसका शव पेड़ पर लटकता दिखा.