बस्ती:जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. अब बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. सोमवार को आयी रिपोर्ट में मुंबई से आए 4 और श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 6 कोरोना पॉजिटिव ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
52 कोरोना पाॅजिटिव में से 28 लोग हुए ठीक
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में कुल 52 लोग कोरोना पाॅजिटिव हुए थे, जिसमें से 28 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है. अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 23 है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 3891 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसमें से 3214 का रिपोर्ट आ गयी है, जबकि 677 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार है.
बस्ती: जिले में 4 नए कोरोना के मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या अब 23 - बस्ती में कोरोना के मामले
बस्ती जिले में अब तक 52 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 28 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. सोमवार को आयी जांच रिपोर्ट में 4 लोग पॉजिटिव मिले हैं. 6 पॉजिटिव ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
घबराएं न जनपदवासी, नियंत्रण में है स्थिति
डीएम ने बताया कि कुल 253 हॉस्पिटल में, 1854 स्कूल में और 12,714 घरों में क्वारंटाइन किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में मजदूर लगातार आ रहे हैं. संदिग्ध मिलने पर जिला प्रशासन ने इन्हें अलग-अलग जगहों पर क्वारंटाइन करा रहा है. इनके नमूने जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं. डीएम ने बताया कि जिले के कंटेनमेंट जोन में स्थिति सामान्य है. जनपदवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है.