बस्ती : जनपद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिला प्रशासन ने सोमवार को 11 और कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए हैं. इन जगहों पर एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. जिले में अब तक 33 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि इन सभी जगहों के आस-पास 250 मीटर दायरे को सील कर दिया गया है. डीएम ने बताया कि जनपद में 564 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमे 18 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 373 मरीज ठीक भी हुए हैं.
बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इस क्षेत्र में आने वाले सभी विद्यालय कार्यालय बंद रहेंगे. किसी भी प्रकार की सार्वजनिक भीड़ पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही सभी व्यापारिक संस्थान प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे. डीएम ने बताया कि इस क्षेत्र में सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और समारोह पर प्रतिबंध रहेगा.
कोरोना वायरस : बस्ती में बने 33 कंटेनमेंट जोन, तेजी से बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा
उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में सोमवार को दो और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बस्ती में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण मामले को देखते हुए जिले में 33 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
इस क्षेत्रों का बनाया गया कंटेनमेंट जोन
गांव सकतपुर पोस्ट अमारेडीहा तहसील भानपुर, सेल्हरा पोस्ट ठोकवा तहसील बस्ती सदर, मनवा पोस्ट में मझौवा तहसील भानपुर, मुंगरहा पोस्ट मिश्रौलिया तहसील भानपुर, श्रीपालपुर पोस्ट वाल्टरगंज तहसील बस्ती, बेलवा गाड़ी मुहल्ला, गांधी नगर तहसील बस्ती, पुराना डाकखाना गांधीनगर, नारायणपुर तिवारी तहसील हरैया, चंद्रभानपुर तहसील रुदौली को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
डीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग द्वारा साफ-सफाई के लिए रोजाना सफाई कर्मी भेजे जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग सुचारू रूप से कांटेक्ट लिस्टिंग और डोर-टू-डोर सर्वे करेगा. प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले पर धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.