बस्ती: शासन के निर्देश के बाद सोमवार से जनपद में शराब की दुकानें खोल दी गयीं. हालांकि, 44 दिनों बाद शराब की दुकानें खुलने पर भी जनपद में कहीं भी अफरा तफरी का माहौल देखने को नहीं मिला. वहीं, इस दौरान एक बीयर शॉप पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया.
डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले की सभी शराब की दुकानें कंटेंनमेंट एरिया को छोड़कर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खोली गई. इसको खोले जाने के पहले सभी 316 शराब की दुकानों में स्टॉक का सत्यापन भी कराया गया. इसके बाद सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए.