बस्ती:जिले में बुधवार को कोरोना के 306 नए मरीजों की पुष्टि हुई. संक्रमित मरीजों को एल-1 अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली और परशुरामपुर में शिफ्ट किया गया है. जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1716 हो गई है. अब तक 841 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 839 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या भी 36 हो गई है.
बस्ती में मिले कोरोना के 306 नए मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1716 - डीएम आशुतोष निरंजन
यूपी के बस्ती में बुधवार को कोरोना के 306 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1716 हो गई है. मरीजों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.
कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. शहर से लेकर गांव तक 231 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इन जगहों पर आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध है. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में अब तक 45118 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 44772 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है. इसमें 43023 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. अभी 346 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
बुधवार को भी 1243 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्टिंग की जा रही है. जनपद में लगातार ज्यादा से ज्यादा संदिग्धों की जांच हो रही है. डॉक्टरों की टीम कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए प्रतिबद्ध है.